पप्पू पास हो गया
[ विधायक जी को खुशी का ठिकाना नहीं]
कहते है पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती। झारखंड इंटर का रिजल्ट निकला तो एक सख्श ऐसे भी थे, जो लगातार दो साल से इसे पास करने के लिए पढ़ाई में लगे हुए थे। पढ़ाई के प्रति इनकी जागरूकता भी काफी काम आई।
आखिरकार पप्पू पास कर ही गया। जी हां ये पप्पू कोई और नहीं, बल्कि झारखंड के चक्रधरपुर सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा की टिकट पर जीते सुखराम उरांव है। जब रिजल्ट निकला तो विधायक जी सबसे पहले अखबारों में अपना रोल नंबर खोजने लगे। रोल नंबर मिल गया तो मानो विधायक जी को खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
35 बसंत देख चुके उरांव को दो बेटे और एक बेटी है। इनके एक बेटे तो पढ़ाई में इनसे 1 साल के सीनियर भी है पर विधायक जी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। विधायक जी तो उसी का पढ़ाया हुआ पढ़ते है। यहीं बात उनकी पत्नी भी कहती है। आपको बता दें कि विधायक जी के साथ उनकी धर्मपत्नी भी परीक्षा में पास हुई है।
जो भी हो पर पढ़ाई का महत्व कोई इनसे जाने। इंटर की परीक्षा में पास हुए विधायक जी ने 400 में 292 अंक प्राप्त की। वहीं इनकी पत्नी भी द्वितीय श्रेणी से पास हो गयी। 35 साल के उम्र में भी उरांव के आगे पढ़ने का शौक कायम है।
No comments:
Post a Comment