बिजली संकट
गर्मी परवान पर है लोग गर्मी से बेचैन हैं। इस बेचैनी के माहौल में अगर बत्ती गुल हो जाए तो लोगों का गुस्सा जायज है। जी हां ! राजधानी में इन दिनों बिजली संकट के चलते लोग सड़क पर उतर आए हैं।
जैसे-जैसे गर्मी का पारा बढ़ता जा रहा है;वैसे-वैसे बिजली की आंख मिचैली शुरु हो गई है।
जी हां राजधानी में इन दिनों बिजली संकट से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है।इससे परेशान
होकर लोग सड़क पर उतर आए हैं।आप देख रहे हैं कंकड़बाग के हनुमान नगर में किस तरह लोगों ने सड़क
जाम किया और जमकर प्रदर्शन किया।लोगों का कहना है कि वो इसकी शिकायत कई दफे संबंधित
अधिकारी से कर चुके हैं;लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
अब बात करते हैं;पटना सीटी की; जी हां यहां भी बिजली की लूका-छीपी बदस्तूर जारी है;इससे
गुस्साए पटना महानगर युवा कांग्रेस ने ऊर्जा मंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह का पुतला पटना साहिब
स्टेशन पर फूंका।
एक तरफ तो प्रशासन 24 धंटे बिजली देने का दावा कर रही है;लेकिन ये दावे कितने कारगर हो रहे
हैं; इसका नजारा तो राजधानी में साफ दीख रहा है।
No comments:
Post a Comment