राजद छोड़ कांग्रेसी हुए
कभी राजद के दमदार सिपाही कहे जाने वाले कार्यकर्ता लोकसभा में राजद की करारी हार के बाद पार्टियां बदलकर कांग्रेस में शामिल होने लगे हैं। कांग्रेस में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं का अनिल शर्मा ने किया स्वागत और उन्हें मिठाइयां भी खिलाई।
धीरे-धीरे सूबे से राजद की लोकप्रियता घटती जा रही है। इसका रिजल्ट आए दिन देखने को मिल रहा है। जब राजद कार्यकर्ता राजद को छोड़कर अन्य पार्टियों में शामिल हो रहे हैं। इसी संदर्भ में आज पिछले 18 साल से राजद के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता भी अब कोई न कोई आरोप
मढ़कर लालू का लालटेन छोड़कर सोनिया के हाथ मजबूत करने लगे हैं।
वहीं कांगे्रस प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि बिहार में कांग्रेस पार्टी को मिलने वाले मतों के प्रतिशत में काफी बढ़ोतरी हुई है। साथ हीं अगामी विधान सभा चुनाव में बिहार में कांग्रेस की सरकार हीं बनेगी।
बहरहाल जिस प्रकार से कार्याकर्ता राजद को छोड़ अन्य पार्टियों में शामिल हो रहे हैं। इससे लगता है वो दिन दूर नहीं जब राजद का पूरी तरह से नामोनिशान मिट जाएगा।
No comments:
Post a Comment