rahamaani की खोज षुरू
अभी हाल ही में आईआईटी के रिजल्ट आया है। इसमें बिहार के रहमानी संस्थान ने बेहतरीन परिणाम दिये हैं। उस परिणाम को इंज्वाॅय करने में वक्त को बेकार न करते हुए एक बार फिर से फयुचर आइआइटीएन्स की तलाष षुरू हो गई है।
रहमानी 30 ,सुपर 30 की ही संस्था है, जो गरीबों और दलितों के लिए चलाई जा रही है। रहमानी ने अपनी अगली पारी की तलाष में सोमवार को राजधानी के सात सेंटर्स पर इंटंªेस एक्जाम्स लिए है। साथ ही बिहार झारखंड और पष्चिम बंगाल के 27 सेंटर्स पर इंट्रेस टेस्ट लिया गया।
इस इंट्रेंस टेस्ट पर पूरे देष की नजऱ है । इस बार लगभग चार हजार छात्रों ने इंट्रेंस टेस्ट दिया है, जो देष के अलग अलग हिस्सों से थे। पिछले साल रहमानी सुपर 30 में 10 स्टूडेंट्स को चुना गया था। साल भर की कड़ी मेहनत के बाद इन सब ने आइआइटी में सफलता हासिल की थी।
अपने दूसरे साल के आइआइटीएंस की खोज में रहमानी 30 ने जो इंट्रेंस टेस्ट लिया। उसका रिजल्ट 15 जून को आ जाएगा। इंट्रेंस में चुने गये छात्रों के लिए इंटरव्यू 21 जून को होगा। सुपर 30 के अभयानंद ने कहा क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करते हुए प्रतिभाषाली छात्रों को चुना जाएगा।
इस बार आइआइटी के रिजल्ट में सूबे के बच्चों ने भी अच्छा प्रदर्षन किया है। खासकर के उन छात्रों की सफलता काफी सराहनीय है जो कम संसाधन होने के बावजूद अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत रखते है। इनकी हिम्मत को और बुलंद कर रहे हैं रहमानी जैसे संस्थान ।
No comments:
Post a Comment