बिहार पुलिस के घर से अवैध हथियार बरामद
खगड़िया के बसराहा थाना के सिराजपुर गांव में एक बिहार पुलिस के घर से अवैध हथियार बरामद किया गया है। नरोत्तम चैधरी नाम का ये सिपाही पूर्णियां जिले में पोस्टेड है। बसराहा थाने की पुलिस ने जब इसके घर छापेमारी की तो उसमे एक देशी राइफल, दो थ्री नट थ्री और कई जिंदा गोलियां बरामद हुई। इस मामले मे सिपाही नरोत्तम चैधरी सहीत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नरोत्तम के मुताबिक उसके एक पड़ोसी से भूमि विवाद चल रहा है इसी के संदर्भ में वो पड़ोसी पर दहशत पैदा करने के लिए इन हथियारों को अपने घर पर जमा किया था।
No comments:
Post a Comment