प्रेमी जोड़े की पिटाई
सच दिखाना हमारा वादा है। आप तक सच्चाई पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। और हमने अपना वादा पूरा किया और आगे भी करते रहेंगे। कल हमने दिखया था कि कैसे पटना के एक पार्क में प्रेमी जोड़े की कैसे पिटाई कि गई। हमारी खबर का असर हुआ। पिटाई में शामिल गांधी मैदान थाना की महिला दारोगा अनिता कुमारी को निलंबित कर दिया गया है। असल में कल शाम को गांधी मैदान के पास पीर अली पार्क में बैठे युवा जोड़ों पर पुलिस ने कहर बरपाया था। लड़कों की पिटाई तो की ही गईए लड़कियों को भी सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया था। हद तो तब हो गई जब बाल पकड़ कर लड़कियों की थप्पड़ और घूसों से पिटाई की गई और उनसे उठक.बैठक भी करायी गई। सबसे हैरनी वाली बात यह कि इस बदसलूकी को अंजाम देने में तीन महिला दारोगा शामिल थीं।
No comments:
Post a Comment