एआइईईई में भी बिहारी छात्र आगे
एआइईईई के परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। आइआइटी में भारी सफलता के बाद बिहारी छात्रों ने एआइईईई की परीक्षा में भी परचम लहराया है। परीक्षा में शामिल बिहार के करीब एक लाख परीक्षार्थियों में से पांच हजार छात्रों ने सफलता पाई है।
बिहार के छात्रों ने एकबार फिर से दिखा दिया कि यहां के बच्चों में प्रतिभाएं कूट-कूट कर भरी हुई है। आइआइटी में भारी सफलता के बाद बिहार के छात्रों ने एआइईईई की परीक्षा में भी परचम लहराया है। परीक्षा में शामिल बिहार के करीब एक लाख छात्र-छात्राओं में से पांच हजार बच्चों ने सफलता पाई है। बिहार में अव्वल रहा निखिल खंडेलवाल को एआइईइ्र्रई में 24 वां स्थान मिला है। इससे पहले निखिल आइआइटी में भी 94 वां रैंक लाया था।
उधर आर्किटेक्ट में भी बिहार की छात्रा आगे रही है। मृणालिनी सिंह ने अर्किटेक्ट में बिहार में टाॅप किया है। सफल सभी विद्यार्थियों में से अच्छे रैंकवाले छात्रों का नामांकन एनाआइटी में होगा, जबकि कम रैंक वाले छात्रों को दूसरे इंजीनियरिंग काॅलेजों में दाखिला मिलेगा। बच्चों की इन सफलता पर इनको पढ़ाने वाले शिक्षक भी खाफी खुश हैं। उनकी माने तो यहां के बच्चे काफी मेहनती होते हैं, उन्हें जरूरत होता है अच्छे मार्गदर्शन का। और जिन छात्रों को सही मार्गदर्शन मिल रहा है वे अच्छा कर रहे हैं।
एआइईईई के परिणाम आने के बाद एक बार फिर साबित हुआ है कि भले ही दूसरे राज्यों में बिहारी को देखने का नजरिया गलत हो, लेकिन यहां के लोगों में काफी प्रतिभाएं हैं।
No comments:
Post a Comment