मनचलों की कमान महिला पुलिस के हाथ
पटना को मवालियों और बदमाशों से फ्री कराने को सरकार ने एक मुहिम शुरू की है । इसके लिए महिला पुलिस टीम बनायी गयी है । मनचलों के असामाजिक चाल-चलन को रोकने के लिये यह टीम शहर के सारे पाॅश इलाकों पर नजर रखेगी।
- मार्केट हो या कोई पार्क जहां भी महिलाएं या लड़कियां घूमती फिरती दिखीं नहीं कि वही नजर आने लगते हैं ये मनचले । लेकिन शहर में खुलेआम घूम रहे ऐसे मनचलेां से परेशान लोगों की मद्द के लिये अब सरकार आगे आई है। ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिये विशेष महिला पुलिस टीम बनायी गयी है जो कि ऐसी गतिविधियों पर नजर रखेगी। सरकार की इस पहल से पब्लिक ने राहत महसूस की है।
राजधानी के मौर्यलोक और कंकड़बाग पार्क में सिविल ड्रेस में गश्ती करती इन पुलिसकर्मियों को कोई पहचान नहीं पाता। परिणाम यह होता है कि अपनी अवांछित गतिविधियों के कारण ऐसे लड़के पकड़े जाते हैं। लेकिन कभी कभी इन पुलिस कर्मियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
लेकिन इसके बावजूद सरकार के फैसले पर कोई खास असर नहीें पड़ता। अब हर शाम शहर के पाॅश इलाकों में महिला पुलिस की टीम होगी और उनके साथ होंगे कोतवाली के कुछ जवान । ये लड़कियों को छेड़ने वाले मवालियों के साथ साथ असामाजिक तत्वों पर भी गिरायेंगे गाज। ये सारी कार्रवाई वरीय अधिकारियों के निर्देश पर होगी।
लेकिन ऐसे में पुलिस को भी सचेत रहने की आवष्यकता है क्योंकि अति उत्साह कभी- कभी नुकसानदायक भी साबित होता है। हाल की में ऐसा ही एक मामला सामने आया था जब पुलिस ने कानून को अपने हाथ में ले लिया था। उसे ये समझना होगा कि उसका काम है अपराध पर रोक लगाना न कि अपराधियों केा सजा देना। कहा जा सकता है कि अगर पुलिस अपने दायरे में रहकर काम करेगी तो इस मुहिम को सफल बनाया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment