अस्पताल से बच्चा चोरी
सामानों की चोरी की बात तो आपने अक्सर सुनी होगी लेकिन किसी बच्चे की चोरी की बात कुछ हजम नहीं होती। पर ऐसा हीं हुआ जमशेदपुर के एक अस्पताल से बच्चे की चोरी ने सबको चैंकाकर रख दिया है।
रो-रोकर बेहाल इस मां को देखकर किसी का भी कलेजा पिघल जाएगा। ई हैं बगुन्हातु निवासी बुधराम लोहार की पत्नी विमला लोहार। ई अपना इलाज करवाने इस अस्पताल में आयी थीं, पर इन्हें क्या मालूम था कि इलाज कराने आई मां को अपने मासूम को खोना पड़ेगा।
ई है जमशेदपुर का महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल। जहां से कल रात दो माह के बच्चे की चोरी हो गई है। जिसके बाद से यहां अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गई है। इस घटना के बाद से पुलिस ने अस्पताल को चारो तरफ से सील कर जांच शुरू कर दिया है। इस मामले में अस्पताल के सिक्युरिटी गार्ड अनिल दूबे और बच्चा खरीदने के आरोप में एक आदमी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अस्पताल की नर्स को भी हिरासत में लिया गया है।
बात चाहें जो भी हो अस्पताल प्रबंधन की जहां सुरक्षा की पोल खुल गई। वहीं उस औरत को मासूम कब मिलेगा यह कहना मुश्किल जरूर लगता है।
No comments:
Post a Comment