रहस्य गहराया
पटना में आइजी के आवास पर हुई सिपाही की मौत का मामला पेचीदा होता जा रहा है । जहां एक ओर सिपाही के परिवार वाले इस घटना के लिए आइजी को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं, वहीं आइजी के परिवार वाले इस घटना का कारण सिपाही के परिवार में हुआ विवाद बता रहे हैं।
पटना की बैंक आॅफ इण्डिया कालोनी में दुमका के आइजी रामलखन प्रसाद के घर से पुलिस ने एक सिपाही की लाश बरामद की है। इस घटना से पुलिस महकमे के साथ साथ उस इलाके में सनसनी फैल गई है। झारखण्ड पुलिस के जवान उमेश बैठा की लाश रोषनदान से रस्सी में लटकती हुई पाई गई । आनन फानन में पुलिस लाश को पोस्मार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। घटना की खबर पाकर उमेश बैठा के परिवार वाले छपरा से पटना पहुंच गए हैं। इनका आरोप है कि गांव से हंसी खुशी डयूटी पर आए बैठा की मौत के जिम्मेदार आइजी और उनकी परिवार वाले ही हैं।
उमेश बैठा पिछले महीने दस दिन की छुटट्ी पर अपने गांव छपरा गए थे । पर 20 दिन की छुट्टी के बाद शनिवार शाम को उन्होंने डयूटी ज्वाइन किया था । इसके बाद आज सवेरे उसकी लाश आइजी साहब के बंगले से मिली है । ऐसी खबर है कि बैठा के लेट से डयूटी ज्वाइन करने के कारण बीते शाम आइजी ने जमकर फटकार लगाई थी और बात इतनी बिगडी की दोनों में झडप भी हो गयी। ऐसा माना जा रहा है कि इसी घटना से दुखी होकर सिपाही उमेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । हांलाकि आईजी के परिवार वाले इस तरह की किसी भी घटना से इंकार कर रहे हैं।
फिलहाल दोनों तरफ के एक दूसरे के उपर आरोप- प्रत्यारोप से यह मामला गहरा गया है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । अब इस मामले की सच्चाई मामले की गहराई से तफ्तीष के बाद ही सामने आएगी।
No comments:
Post a Comment