सीएम ने स्थिती को कंट्रोल में बताया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी और शिवहर में आई बाढ़ का हवाई दौरा किया।हालिया स्थिती के जाएज़े के बाद सीएम ने स्थिती को कंट्रोल में बताया।और कहा कि प्रशासन पिड़ितों की बेहतरी के लिए वॉर फुट पर काम में लगा हुआ है।
इतनी जद्दोजहद बाद भी बिहार को अभी तक तो विशेष राज्य का दर्जा नहीं ही मिला।केन्द्र से आई टीम के सर्वेक्षण के बाद भी,अधिकारी कनविन्स तो दिखे लिकिन रिज़ल्ट कुछ दिख नहीं रहा।केन्द्र में कांग्रेस के सौ दिन पूरे हो गए।लेकिन सुशासन के तराज़ू पर केंन्द्र का रवैया खरा नहीं उतरा।बिहार को साफ़ ही नेगलेक्ट किया जा रहा है।
एक बात तो साफ़ है कि इस प्रजातंत्र में जनता की बेहतरी सत्ताधारियों की प्रथमिकता नहीं।और ना ही गंभीर नैशनल इशूज़ पर सीएम और केंद्र के बीच सामंजस्य की ही कोई स्थिती।ऐसे में कौमन आदमी की विपरीत परिस्थियों में सहारा आखिर है कौन ये एक बड़ा सवाल है।
इतनी जद्दोजहद बाद भी बिहार को अभी तक तो विशेष राज्य का दर्जा नहीं ही मिला।केन्द्र से आई टीम के सर्वेक्षण के बाद भी,अधिकारी कनविन्स तो दिखे लिकिन रिज़ल्ट कुछ दिख नहीं रहा।केन्द्र में कांग्रेस के सौ दिन पूरे हो गए।लेकिन सुशासन के तराज़ू पर केंन्द्र का रवैया खरा नहीं उतरा।बिहार को साफ़ ही नेगलेक्ट किया जा रहा है।
एक बात तो साफ़ है कि इस प्रजातंत्र में जनता की बेहतरी सत्ताधारियों की प्रथमिकता नहीं।और ना ही गंभीर नैशनल इशूज़ पर सीएम और केंद्र के बीच सामंजस्य की ही कोई स्थिती।ऐसे में कौमन आदमी की विपरीत परिस्थियों में सहारा आखिर है कौन ये एक बड़ा सवाल है।
No comments:
Post a Comment