13 मजदूर पाताल के बिच
धनबाद के भालगोरा न्यू पिट में 13 मजदूर लगभग ८ घंटे जमीन और पाताल के बिच मौत से लड़ते रहे. आखिरकार उन्हें सुरक्षित निकल लिया गया. कंपनी के अधिकारी घटना का कारण तकनिकी बता रहे है.
कुस्तौर के एरिया नं. ९ के भालगोरा न्यू पिट खदान में काम कर के वापस लौट रहे १३ मजदूरों की स्थिति उस समय ख़राब हो गयी जब लिफ्ट अचानक बीच में रुक गयी. लगभग ८ घंटे मजदूर जिन्दगी और मौत के बीच जूझते रहे. बाद में उन्हें दूसरे लिफ्ट से बहार निकाला गया. बीसीसीएल के तकनिकी निदेशक के अनुसार तकनिकी खराबी के कारण यह स्तिथि उत्पन्न हुई.
कोलियारी में मशीनो के रख रखाव से मजदूर काफी खफा है. मजदूरों का कहना है की कोलियरी में पंखा काफी दिनों से ख़राब पड़ा हुआ है. मजदूरों को इससे काफी परेशानी हो रही है. स्थिति यह है कि कभी भी किसी मजदूर की मौत हो सकती है।
खादानों में नीचे जाकर काम करना काफी रिस्की होता है। ऐसे में यहां के प्रशासन को तकनीकी तौर पर एकदम अपडेट रहना होगा, ताकि किसी इमरजेंसी का सामना नहीं करना पड़े।
No comments:
Post a Comment