कसाब पल्टी मार गया
मुंबई को दहलाने वाले जिंदा गिरफ्तार आतंकी अजमल कसाब का आज एक बार फिर कोर्ट में देखने को मिला। मुंबई की विशेष अदालत में अपने बयान से पल्टी मार गया।
26 नवंबर 08 को सबसे बड़ी बात यह है कि आज सुबह कोर्ट में आने के 2 घंटे पहले कसाब ने कहा था कि वह अपने सारे गुनाह कबूल कर लेगा जिसके बाद कोर्ट में जब उसकी पेशी हुई तो एक बार तो उसने उसपर लगे सारे आरोपों को स्वीकार कर लिया लेकिन जैसे ही ब्रेक के बाद एक बार फिर जज ने कसाब से कुछ पूछा तो वह एकाएक पल्टी मार गया।
जज के पूछे जाने पर कि तुमने तो एक बार अपने सारे गुनाह कबूल कर लिया तो फिर अब क्यों मुकर रहे हो इस पर बड़े नाटकीय अंदाज में कसाब ने कहा वह पिछली बार भी ऐसे ही सारे गुनाह कबूल किए थे और बाद में मना कर दिया था। उसने कहा कि जज साहब आप जैसा समझें केस चलाएं मैं कुछ कहना नहीं चाहता।
गौरतलब है कि इसके ठीक पहले वाली पेशी पर कसाब ने जज के सामने अपने सारे गुनाह कबूल कर कहा था कि अब जल्द से जल्द उसे सजा दे दी जाए। इस कबूलनामे के साथ ही उसने मुंबई हमले के दौरान किए गए सारी कहानी को भी बताया था। उसने जज के सामने कहा था कि मैंने स्टेशनों पर गोलियां बरसाईं थीं, कितने लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।
No comments:
Post a Comment