जाति पर तौले जा रहे बेऊर का कपल
अपने घर-परिवार की नसीहतों को दर-किनार करके शादी करने वाला ये है बेऊर का एक कपल।मखदुमपुर गांव के इस जोड़े ने जाति की बड़ी दीवार तोड़कर एक दूजे का साथ निबाया।हांलाकि लड़की के घर के लोगों के प्रथमीकि दर्ज कराने के बाद इनको पुलिस ने ऐरेस्ट कर लिया है।इतना कुछ होने के बाद भी ये दोनों साथ जीने मरने की क़समें खा रहे हैं।
नौबतपुर में नानी के पास रहते नीरज का परिचय अंजू से हुआ।धीरे-धीरे परिचय प्यार में बदला।और फिर क्या था सात जन्मों तक साथ रहने के वादे हो गए।सारी बाधाओं को लांघकर पिछले दिनों दोनों ने भागकर आरा के एक मंदिर में शादी कर ली।
कहानी में ट्विस्ट तब आया जब लड़की के घर वालों ने बेऊर छाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया।दोनों ऐरेस्ट तो हो गए।लेकिन अब लड़की ही अपनी मां पर आरोप लगा रही है।अंजू का कहना कि उसकी मां उसे दूसरे व्यक्ति के पास बेचने की फिराक में है।इन बातों से पशोपेश में पड़ी है पुलिस।हांलाकि कुछ आरोपियों को न्यायालय भेजा गया।
ऐक्चुल मामला क्या है ये तो साफ़ होगा कुछ समय के बाद।लेकिन ये तो विडंबना ही है कि जाति पर तौले जा रहे इस कपल के प्यार को घर बसाने खुशियां तो नसीब नहीं हो रहीं ,मजबूरन जेल की हवा जंरूर खानी पड़ रही है।
No comments:
Post a Comment