2009 सदी का सबसे बडा़ सूखा
वितमंत्री प्रणव मुखर्जी ने देष मे पडे सूखे को सदी का सबसे बडा़ और भयानक सूखा करार दिया है ं। मुखर्जी ने कहा कि मानसून की बेरूखी से सरकार बेहद चिंतित है हालात से निपटने के लिए केन्द्र तैयार है देष में 1987 के बाद ऐसा सूखा देखा जा रहा है केन्द्र सरकार ने 167 जिलो को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है इसमे बिहार के 26 , असम के 27 जिले झारखण्ड के 24 जिले ,उतर प्रदेष के 20 से अधिक अलावा महाराष्ट्र की 129 तहसीले ष्षामिल है । उतर भारत में सूखे की मार ज्यादा पडी है इसकी वजह से खरीफ फसलोें की बंुआई में बीस प्रतिषत की गिरावट आई है धान की रोपाई के क्षेत्र मेें 60 लाख हेक्टयर से ज्यादा की कमी आई है सूखे के कारण अनाज की पैदावार में कमी तय है गा्रमीण अंचलो में हालात अधिक भयावह होगें । हालांकि सरकार के पास इस संकट से निपटने केे लिए पर्यात्त संसाधन मौजूद है
No comments:
Post a Comment