लव मर्डर
एक ऐसे शख्स की जिसे प्यार के बदले मिली मौत। दरअसल गणेश का गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने हिना से लव करने की खता कर डाली थी। ये वाकया है बेतिया के छावनी इलाके की।
शादीशुदा गणेश को अपने ही पड़ोस में रहने वाली हिना से प्यार हो गया। दोनों ने साथ में जीने मरने का फैसला तक कर डाला। दोनों का प्यार जब परवान चढ़ने लगा तो पूरे इलाके में इसकी चर्चा होने लगी। हिना के परिवार वालों को इन दोनों का मिलना-जुलना पसंद न था। हिना का भाई हमेशा गणेश को हिना से न मिलने की धमकी दिया करता था। गणेश के परिजनों की माने तो हिना के परिवारवालों ने ही गणेश का मर्डर किया है।
गणेश के मर्डर की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घरवालों पर तो मानो गम का पहाड़ टूट पड़ा हो। मां का तो रो-रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा है। मामले की संजीदगी को देखते हुए पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिल्हाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। उसका कहना है कि जांच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।
गणेश के मर्डर को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। सभी लोग मर्डर के मकसद को लेकर अपने-अपने तरीके से कयास लगा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment