साईकिल चलाएं
साईकिल चलाएंएसेहत बनाएएजब दिल करे घुमने निकल जाएंएस्कूल जाएं शान सेएसमय बचाएं जाम सेएसाईकिल की है अपनी शान चलने की नहींएबढ़ाने की जरुरत है जब साईकिल हो अपने पासएतो सेहत रहे सलामत एतेल बचाओ प्रदूषण घटाओएसाईकिल चलाओ।आई नेक्स्ट द्वारा आयोजित बाइकाथन में पार्टिशिपेट कर रही सुम्य्या फरोग ने अपनी इस कविता के ज़रिए साइक्लिंग की खूबियो को फोकस करने की कोशिश की है।सुम्मया संत जासेफ कान्वेंट स्कूल में क्लास 9 की स्टूडेंट हैं।खास अंदाज में उनका कहना है कि मैने तो रजिस्ट्रेशन करवा लियाएक्या आपने रजिस्ट्रेशन करवाया।नहीं करवाया तो जल्दी करिएएआज है लास्ट चांस ।इसमें पार्टिशिपेट नहीं किया तो कुछ भी नही किया।आईए साथ मिलकर साइकिल चलाएंएअपने लिए एसमाज के लिए और अपने देश के लिए।फिर क्या सोंच रहे
No comments:
Post a Comment