शिक्षको की वर्षो से लंबित मांग
यूजीसी वेतनमान लागू करने और सेवानिवृत्ति की उम्र सिमा 62 से बढ़ाकर 65 साल करने समेत दस सूत्रीय मांगो के समर्थन सूबे के सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षको ने सोमवार को नीतिश सरकार के खिलाफ हुंकार भरी ।बिहार राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (फुटाब)तथा बिहार राज्य विश्वविद्यालय (सेवा) शिक्षक महासंघ (फुस्टाब) के संयुक्त आह्वान पर शिक्षकों ने राजधानी के आर ब्लाक चौराहे पर धरना दिया और प्रदेश सरकार पर उच्चशिक्षा को बर्बाद करने का आरोप लगाया।शिक्षक नेताओ ने कहा की राज्य सरकार शिक्षको की वर्षो से लंबित मांगो को पूरा करने में आनाकानी कर रही है।धरने की
अध्यक्षता करते हुए फुस्टाब के अध्यक्ष डा.रामजतन सिन्हा ने कहा की दूसरे राज्यो में विश्वविद्यालय शिक्षकों की सेवानिवृति की उम्रसीमा 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी गई है।लेकिन यहां शिक्षकों के साथ नाइंसाफी ही की,जबकि पूर्ववर्ती सरकारो ने यूजीसी की अनुशंसा लागू की थी । फुटाब-फुस्टाब के संयुक्त समिति के अध्यक्ष डा.केबी सिन्हा ने यूजीसी के पुनरिक्षित वेतन संबंधी पैकेज को लागू
No comments:
Post a Comment