सीतामढ़ी में बागमती का तटबंध टूटा
सूबे के सीतामढ़ी जिले के समीप रूनी सैदपुर प्रखंड के तिलक ताजपुर गांव में शनिवार तड़के बागमती नदी पर बने तटबंध का दाहिना हिस्सा टूट गया है जिससे 40 से अधिक गांवों में पानी प्रवेश कर गया है . जिलाधिकारी विश्वनाथ सिंह ने आज यहां बताया गया कि नेपाल के जलाग्रहण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से जारी वर्षा के बाद भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से सीतामढ़ी जिले के रून्नी सैदपुर प्रखंड तिलक ताजपुर गांव स्थित बागमती नदी का दाया हिस्सा तड़के साढ़े पांच बजे करीब 10 फुट की लंबाई तक टूट गया . पानी के भारी दबाव के कारण टूटे तटबंध की लंबाई लगातार बढ़ती जा रही है . अब तक तटबंध लगभग 70 मीटर टूट कर नदी में विलीन हो चुका है . तटबंध टूटने के कारण रून्नी सैदपुर प्रखंड के 40 से अधिक गांवों में नदी का पानी प्रवेश कर गया है . तेज बहाव के कारण नदी का पानी तेजी से नये इलाको मे भी प्रवेश कर रहा है . ग्रामीण लगातार सुरक्षित स्थानो की ओर पलायन को मजबूर हैं . हालांकि तेज बहाव के कारण उन्हे सुरक्षित स्थानो पर पहुंचने मे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है . इस बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए
No comments:
Post a Comment