नक्सलियों ने बर्बाद कर दिया
लेवी की मांग को लेकर माओवादियों ने कई जगहों के अलावा हज़रीबाग –कोडरमा और रांची-लोहरदगा कोरी रूट को तोड़ने वाले काम को रोक दिया है। इस कारण साल 2007 तक पूरा होने वाली इस परियोजना का आधा काम भी नहीं हो पाया है.....इस परियोजना की शुरुआत तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था....हम आपको बता दें कि कोडरमा,गीरिडीह,हजारीबाग के लोगों ने ये आश लगा रखी है कि कब इस इलाके से ट्रेन गुजरेगी....लेकिन अभी तक कई बुनियादी काम नहीं हो पाया है..इस काऱण आने वाले 2-4 सालों में भी इसके पूरे होने की संभावना कम ही दीखती है....इस वजह से यहां के लोगों में काफी मायूसी है....
सवाल ये है कि आखिर ये परियोजना अब तक क्यों नहीं पूरी हो पायी है....इसके कारण तो कई हैं लेकिन मेन वजह है कि....नक्सली हमला...आये दिन निर्माणाधीन ट्रैक पर होता है....नक्सलियों का हमला...कई बार ठेकेदारों के मशीन को आग के हवाले कर दिया जाता है...यहां बतातें चलें कि अब तक लगभग 15 करोड़ की संपत्ति को नक्सलियों ने बर्बाद कर दिया है....इस कारण कोई भी ठेकेदार यहां काम करना नहीं चाहता है...और तो और नक्सलियों का खौफ ठेकेदारों में इस कदर व्याप्त है कि वो कैमरे के सामने भी आने से कतरते हैं....
पुलिस के बड़े आलाअधिकारी भी मानते हैं कि इस प्रोजेक्ट में दिक्कतें आ रही हैं.....
नक्सली ही इस परियोजना के मेन अवरोध बने हुये हैं..... लोग केवल उम्मीद कर रहे हैं...कि सारी रुकावट दूर हों और रेल प्रोजेक्ट जल्द से जल्द पूरा हो....
सवाल ये है कि आखिर ये परियोजना अब तक क्यों नहीं पूरी हो पायी है....इसके कारण तो कई हैं लेकिन मेन वजह है कि....नक्सली हमला...आये दिन निर्माणाधीन ट्रैक पर होता है....नक्सलियों का हमला...कई बार ठेकेदारों के मशीन को आग के हवाले कर दिया जाता है...यहां बतातें चलें कि अब तक लगभग 15 करोड़ की संपत्ति को नक्सलियों ने बर्बाद कर दिया है....इस कारण कोई भी ठेकेदार यहां काम करना नहीं चाहता है...और तो और नक्सलियों का खौफ ठेकेदारों में इस कदर व्याप्त है कि वो कैमरे के सामने भी आने से कतरते हैं....
पुलिस के बड़े आलाअधिकारी भी मानते हैं कि इस प्रोजेक्ट में दिक्कतें आ रही हैं.....
नक्सली ही इस परियोजना के मेन अवरोध बने हुये हैं..... लोग केवल उम्मीद कर रहे हैं...कि सारी रुकावट दूर हों और रेल प्रोजेक्ट जल्द से जल्द पूरा हो....
No comments:
Post a Comment