सनसनी फैल गई
बिहार की राजधानी पटना के अतिव्यस्ततम इलाके एक्जीबिषन रोड में सरेषाम एक महिला को कुछ युवकों द्वारा निर्वस्त्र कर दिया गया। अचानक हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बाद में एक कांस्टेबल ने पीड़िता को थाने पहुंचाया।
ये नजारा है पटना के एक्जीबिषन रोड का। आप सोच रहे होंगे कि एक युवति इतने सारे लोग के बीच क्या कर रही है। दरअसल इस युवति के साथ कुछ युवक जबर्दस्ती कर रहे हैं, उसे निर्वस्त्र कर रहे हैं और लोग तमाषबीन बने हुए हैं। एक युवति की इज्जत तार-तार हो रही है और भीड़ इस सीन का भरपूर लुत्फ उठा रही है। जी हां, युवकों के साथ ही भीड़ की इंसानियत भी खत्म हो चुकी है। भीड़ भी युवकों की इस घिनौनी कृत्य का समर्थन कर रही है। तभी वहां एक कांस्टेबल आता है और उसे अपनी जिम्मेदारी का अहसास होता है। कांस्टेबल आरोपी युवक और पीड़िता को स्थानीय थाने के हवाले कर देता है। हालांकि आरोपी राकेष कुमार अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताता है। उसका कहना है कि युवति के पास उसके कुछ पैसे बाकी थे जिसका तकादा वो युवति से कर रहा था। साथ ही युवति के चरित्र को भी वो संदिग्ध बताता है।
इस सनसनीखेज वारदात से जहां पूरा पटना सन्न है वहीं पुलिस के आलाअधिकारी भी मामले की संगीनता को देखते हुए आरोपी और पीड़िता दोनों से गहन पूछताछ कर रहे हैंे। पुलिस ने इस बात से इंकार किया है कि भीड़ ने युवति के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ की है। पूछताछ में ये बात छनकर आई है कि युवति यूपी की रहनेवाली है और आरोपी उसे नौकरी दिलवाने का झांसा देकर
No comments:
Post a Comment