नरमुंडों की तस्करी
यहां ये कैसी भीड़ है.....आखिर क्या हो रहा है यहां....लोगों का हुजूम मानो टूट पड़ा हो....जो जिस हाल में था इधर की तरफ चल पड़ा.....चलिये हम आपको बताते हैं...जी हां...यहां लोग नरमुंडों के दर्शन के लिये जमा हुये हैं.....दरअसल रामनगर थाना की पुलिस ने छापामारी कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है...इसके साथ ही तीन नरमुंडों की बरामदगी भी की है.....
हम आपको बता दें कि इन दिनों राज्य में नरमुंडों की तस्करी बड़े पैमाने पर चल रही है....पुलिस भी इस बात से इंकार नहीं कर रही है...पुलिस इस तरह के गिरोह के भंडाफोड़ के लिये बहुत दिनों से दबिश दे रही थी....कयास तो ये भी लगाया जा रहा है कि...इस गिरोह का संबंध न सिर्फ देश के बड़े गिरोह के साथ बल्कि विदेशी गिरोह से भी हो सकता है.....
नरमुंडों की मांग बड़े-बड़े शहरों में बढ़ती जा रही है...इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि नरमुंड का प्रयोग दवा बनाने में किया जाता है और इसके अलावे तंत्र-मंत्र के लिये भी इसका प्रयोग धड़ल्ले से होता है.....यही कारण है कि तस्करों के लिये नरमुंडों का सौदा बड़े ही मुनाफे का सौदा होता है...इस गिरोह के भंडाफोड़ से कुछ हद तक इसपर लगाम जरुर लगेगी.....
हम आपको बता दें कि इन दिनों राज्य में नरमुंडों की तस्करी बड़े पैमाने पर चल रही है....पुलिस भी इस बात से इंकार नहीं कर रही है...पुलिस इस तरह के गिरोह के भंडाफोड़ के लिये बहुत दिनों से दबिश दे रही थी....कयास तो ये भी लगाया जा रहा है कि...इस गिरोह का संबंध न सिर्फ देश के बड़े गिरोह के साथ बल्कि विदेशी गिरोह से भी हो सकता है.....
नरमुंडों की मांग बड़े-बड़े शहरों में बढ़ती जा रही है...इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि नरमुंड का प्रयोग दवा बनाने में किया जाता है और इसके अलावे तंत्र-मंत्र के लिये भी इसका प्रयोग धड़ल्ले से होता है.....यही कारण है कि तस्करों के लिये नरमुंडों का सौदा बड़े ही मुनाफे का सौदा होता है...इस गिरोह के भंडाफोड़ से कुछ हद तक इसपर लगाम जरुर लगेगी.....
No comments:
Post a Comment