धोनी आर्म्स लाइसेंस
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के परिजनों ने इस बात से इनकार किया है की जम्मू कश्मीर से उन्होंने किसी भी तरह के आर्म्स के लाइसेंस के लिए आवेदन किया है .इतना ही नहीं बिना कैमरा में आये उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है की झारखण्ड सर्कार उनके लिए तमाम बाधाओं को दूर करने के लिए कई नियमो में ढील दे रही है तो कोई वजह नहीं है की वे J & K से आवेदन करे .लेकिन हम बता रहे हैं की आखिर झारखण्ड से लाईसेन्स के लिए धोनी को इतनी देर क्यों हो रही है .
ये है भारत सर्कार द्वारा भेजा गया वह लैटर जिसमे धोनी को लाईसेन्स रिलीज़ करने के लिए कई नए कुएर्री जरी किये गए हैं . हलाकि एक बार धोनी के आवेदन को केन्द्रीय गृह मंत्रालय में भेज दिया गया लेकिन कई सवाल ऐसे थे जिनका जवाब झारखण्ड सरकार नहीं दे पाई है. लैटर का सेकंड कुएर्री ME पूछा गया है की आखिर आवेदक को सुरक्षा की ऐसी क्या जरूरत पद गयी की अपनी सुरक्षा के लिए उन्हें प्रिहिबितेड आर्म्स चाहिए. गौर तलब है की धोनी को Z श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है UNKE साथ AK 47 से लैस कमांडो तक रहते HAI ऐसे में 9 MM पिस्टल की जरूरत क्यों है. कुएर्री में तीसरा सवाल है की किस अपेसिअल ग्राउंड पर उन्हें P B आर्म्स दिया JA सकता है. जाहिर HAI इसके बारे में प्रशासन केवल सेलिब्रिटी का हवाला दे सकता है. धोनी KO लाइसेंस में देरी की EK वजह YAH भी है की पहले का ऍप्लिकेशन पूरी तरह से नहीं भरा गया था. जिसे कुएर्री में फिर से भरकर माँगा गया है. बताया जा रहा है की धोनी ने JO फोटो भेजा था WAH पुराना था इसलिए भी नए फोटोग्राफ की मांग की गयी है. जाहिर है इन वजहों से धोनी KO लाईसेन्स मिलने में देरी HO रही है . हलाकि POLICE विभाग KI और से केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंप दी गयी है लेकिन 30 DEC 2008 को जारी इस पत्र का पूरा जवाब प्रशासन ने अब तक नहीं भेजा है.
उधर JAMMU कश्मीर से आवेदन निरस्त किये जाने और IB की रिपोर्ट पर झारखण्ड का कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन धोनी का गुस्सैल होने के बारे में उनका इतना ही कहना है की केवल कैरेक्टर सर्तिफिकाते ही यहाँ से भेजा जाता है न की उसका पर्सनल व्यव्हार .
-उधर J & K से लाइसेंस के लिए आवेदन के बारे में धोनी के परिजनों ने बिना कैमरा में आये इतना ही कहा की उनकी और से कोई आवेदन नहीं दिया गया है . मीडिया रिपोर्ट में छपे धोनी के पिता का नाम भी उत्तम सिंह बताया गया है जबकि धोनी के पिता का नाम पान सिंह है . इसके अलावा जो एड्रेस बताया गया है ( SECTOR 14 C ) वह रांची में कही है ही नहीं . वैसे इस पूरे मामले पर धोनी के परिवारवाले बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं जिसमे इस बात का खंडन किया जायेगा की धोनी ने J & K से कोई आवेदन किया भी है .
धोनी के लाईसेन्स को लेकर जो विवाद उठा है उससे संभव है की झारखण्ड SE जो प्रक्रिया चल रही थी उसमे कुछ और देरी हो और धोनी को 9 MM पिस्टल का शौक जल्दी ही पूरा हो.
No comments:
Post a Comment