बिहार अब पंजाब और हरियाणा से बेहतर राज्य-- प्रबंध निदेशक
याडू कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक दीपक यादव ने कहा कि निवेशको के लिए बिहार अब पंजाब और हरियाणा से बेहतर राज्य बन गया है।उन्हें यहां काम करने में कोई दिक्कत नही आ रही हैं।
मीडिया में पिछले एक दशक के दौरान जो सबसे अहम बदलाव आया है।उसमें इलेक्ट्रानिक नीडिया खासकर निजी चैनलो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।इस माध्यम ने मीडिया के स्वरूप में क्रातिकारी बदलाव जोड़ दिए है।एक दशक पहले टीवी पर समाचार का मतलब महज सरकारी सुचनाएं देने से होता है।ख़बरो के प्रसारण पर सरकारी टीवी यानी दूरदर्शन का एकाधिकार था ।इस एकाधिकार में सबसे पहले टीवी टुडे और एनडीटीवी जैसे प्रोडक्शन हाउसो ने सेंध लगाई ,लेकिन असली बदलाव निजी चैनलो की शरूआत की शुरूआत के बाद ही देखने को मिला । पहले अंग्रेजी बाद में हिन्दी के खबरिया चैनल एक बाद एक आने शुरू हुए।
No comments:
Post a Comment