यूनीसेफ ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया
कहने को तो सर्व षिक्षा अभियान सरकार की बेहतरीन योजनाओं में से एक है1 इस योजना के तहत छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ भोजन भी मुफ्त में उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन अब इस योजना के तहत मिलने वाले भोजन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं1
दरअसल पूरा मामला यूनिसेफ के एक रिपोर्ट से जुड़ा हुआ है1 यूनिसेफ के एक रिपोर्ट में सर्वषिक्षा अभियान के तहत मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए गए हैं1 रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि भोजन में पौष्टिकता की कमी के कारण लड़कियों में आयरन की कमी हो जाती है जिससे वे एनीमिया नामक बीमारी से ग्रसित हो जाती हैं1 दरअसल आयरन की कमी से शरीर में हिमोग्लोबिन की मात्रा कम हो जाती है और षरीर में पर्याप्त मात्रा में खून नहीं बन पाता है1 डाॅक्टरों का कहना है कि खून की कमी के कारण कई तरह की बीमारी होने की संभावना बनी रहती है1 इस बीमारी का असर छात्राओं के स्मरण ष्षक्ति पर भी पड़ता है1
एनीमिया नामक बीमारी से लड़कियों को निजात दिलाने के लिए यूनिसेफ ने राज्य सरकार के सहयोग से विदयालय एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम की षरूआत की है1 षुरूआत में इस योजना को 16 जिलों के उच्चतर एवं माध्यमिक विदयालयों में चलाया जाएगा1 इस योजना के तहत हर बुधवार को छात्राओं को आयरन फोलिक एसिड की गोलियां दी जायेंगी1 छात्राओं को ये गोली 52 सप्ताह तक खानी होंगी1 छात्राओं के परिजनों ने यूनिसेफ द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम का स्वागत किया है1 उनका कहना है कि वो काफी दिनों से मीड मिल की षिकायत कर रहे थे लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही थी1
यूनीसेफ के इस खुलासे से सरकार की नींद उड़ गई है1 यूनीसेफ ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है1 अब गेंद सरकार के पाले में है1 उसे विदयालय एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम को सही ढंग से चलाकर छात्राओं के परिजनों की षिकायत को दूर करना चाहिए1
No comments:
Post a Comment