नक्सलियों के कारण दम तोड़ रही योजाना
औरंगाबाद में केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही मज़दूरों के लिए रोजगार गारंटी योजना नक्सलियों के कारण दम तोड़ रही हैं।इस योजना के तहत मज़दूरो को मज़दूरी कम और लूट-खसोट ज्यादा हो रही है।
राष्ट्रीय रोज़गार गारंटी योजना जिसे मज़दूरो की सहूलियत के लिए बनाया गया है।लेकिन औरंगाबाद का देव प्रखंड पंचायत अतिनक्सल प्रभावित होने के कारण इस योजना पर नक्सलियों की नज़र लग गयी है। इस पंचायत में नरेगा की योजनाओं में कार्य कराए बगैर ही पैसे निकाल लिए जाते है और पंचायत में मज़दूरों का मास्टर रौल भी फर्जी बनते हैं। इधर नक्सलियों से अगर कुछ बचता है तो उसका फायदा नरेगा के कार्य कराने वाले अभिकर्ता व अधिकारी उठाते है।जब हमारे संवाददाता ने इस कार्य योजना की सच्चाई के बारे में जानना चाहा तो उनका जवाब कुछ यूं था।
यह योजना लूटखसोट का पर्याय बन गया है, इस योजना के तहत मज़दूरो से मज़दूरी तो करायी जाती है लेकिन उन्हें उचित पैसे नही मिलते।इधर पंचायत में बिना ग्राम सभा में पारित योजनाओं का कार्य भी कराया जा रहा है और इन सब के बीच ख़ामियाज़ा मज़दूरों को उठाना पड़ रहा
बहरहाल अब जरूरत है कि इस योजना की केन्द्रीय स्तर पर जांच हो ताकि इसका फायदा मज़दूरों को मिल सके।
No comments:
Post a Comment