रेप करना चाहा
पटना के पालीगंज में एक लड़की के साथ दुष्कर्म की
       खबर मिलते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई।
       पुलिस ने घटनास्थल का चप्पा-चप्पा खंगाल डाला। पुलिस
       को तलाश थी उन तीन युवकों की जिस पर लगा था         
       दुष्कर्म का इल्जाम। दरअसल पीड़िता गाड़ी पकड़ने के
       लिए खड़ी थी तभी तीन युवक आए और उसे खींच कर ले
       गए कमरे में.... और करना चाहा उसके साथ रेप। हालांकि
       वो अपने नापाक मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए
पुलिस ने पीड़िता के बयान पर तीनों आरोपियों के
        खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस
        ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों
        के पीछे भेज दिया है और फरार आरोपियों की तलाश
         में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
हालांकि गिरफ्तार आरोपी अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बता रहा है। उसका कहना है कि उसे झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है।
 

No comments:
Post a Comment