24 लड़कियka गिरफ्तार
मुन्ना भाई एमबीबीएस को मात दे रही
अब पटना की लड़कियां भी मुन्ना भाई एमबीबीएस को मात दे रही है। शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने ऐसी 24 लड़कियों को गिरफ्तार किया है जो किसी दूसरे के बदले परीक्षा दे रही थी । खबर के मुताबिक पटेलनगर स्थित संत अलबर्ट हाई स्कूल में पारा मेडिकल की परीक्षा चल रही थी । परीक्षक ने जब एक छात्रा का एडमिट कार्ड चेक किया तब उसके होश उड़ गये । एडमिट कार्ड पर किसी और छात्रा का फोटो था और परीक्षा देने वाली छात्राएं कोई और ही थीं । एडमिट कार्ड चेक करने के दौरान पता चला कि दो दर्जन लड़िकया किसी दूसरी के बदले परीक्षा रही थीं । हैरानी की बात ये थी कि चोरी पकड़े जाने के बावजूद ये लड़िकया सीनाजोरी कर रही थी . कुछ लड़िकयां तो ये मानने को तैयार ही नही थी कि वे फर्जी है और किसी और की कांपियां लिख रही है . लेकिन कुछ लड़कियां स्कूल प्रबंधन की सख्ती के सामने झूक गयीं . उन्होने स्वीकार कर लिया कि मुन्ना भाई एमबीबीएस की तरह वे आज दूसरे के लिए परीक्षा दे रही है . स्कूल प्रबंधन ने शास्त्रीनगर थाने को फोन कर सूचना दी और ये सारी लड़िकयां हिरासत में ले ली गयी हैं . पुलिस इनसे कड़ी पूछताछ कर रही है . पुलिस का मानना है कि ये सभी लड़िकयां दो हजार से पांच हजार रुपये लेकर किसी दूसरे के बदले परीक्षा दे रही थीं . खास बात ये है कि ये सभी लड़कियां काफी होनहार है . कोई बड़े धर की बेटी है तो कोई छात्रावास में रहती है . पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नही है . क्योकि ये लड़कियां है और किसी बड़े धर की बेटी हो सकती है . पुलिस दिन भर इस खबर पर पर्दा डालती रही लेकिन खबर इतनी बड़ी थी कि जंगल की आग की तरह फैल गई . पुलिस का कहना है कि ये अपने तरह का पहला मामला है . जब दो दर्जन से भी ज्यादा लड़कियां दूसरे के बदले परीक्षा देती पकड़ी गयी है . अभी तक लड़कों के बदले दूसरे लड़के परीक्षा दे रहे थे . लेकिन इस घटना से साबित हो गया कि बिहार की लड़कियां जालसाजी और गैरकानूनी काम मे भी लड़को से काफी आगे है . पुलिस पकड़ी गयी लड़कियों से पूछताछ कर उन लड़कियों के बारे में पता कर रही है जिनके बदले में ये परीक्षा दे रही थी .
No comments:
Post a Comment