भारत और नेपाल के इन लोगों को सड़क पर
रोजी-रोटी के सवाल ने भारत और नेपाल के इन लोगों को सड़क पर उतरने को मजबूर कर दिया है। दो जून की रोटी जुटाने के लिए इन लोगों को सीमा पार करने की जरुरत होती है। पर एसएसबी के जवानों की गलत नीति ने इनका जीना मुहाल कर रखा है। एसएसबी के जवानों की मनमानी के विरोध में ये लोग बन्द और सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं एसएसबी के सिनियर अधिकारी खुद पर लगाए गए आरोपों को सिरे से नकार रहें हैं। उसका कहना है ये महज उन्हें बदनाम करने की साजिश है और एसएसबी के जवान सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं
एसएसबी के अधिकारी चाहे जो भी कहें, धुआं वहीं उठता है जहां आग होती है। कुछ जवानों के कारण पूरी एसएसबी बदनाम हो रही है। ऐसे में एसएसबी के अधिकारीयों को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन जवानों पर कड़ी कारवाई करने की जरुरत है।
No comments:
Post a Comment