अकालग्रस्त भारत की दास्तानमानसून ने एक बार फिर धोखा दिया । मानसून पर अपनी निर्भरता के कारण किसी अन्य देष की तुलना मेें भारत मंे फसल पैदावार में कमी अथवा सूखे की संभावना हमेषा से बनी रहती है । जिसके कारण सदियांे से भारत में अकाल जैसी स्थिति बनती रही है । भारत में 11 वीं और 17 वीं ष्षताब्दी के बीच 14 बार अकाल पडे़ 1022 -1033 के बीच आये भीषण अकाल की वजह संे जनसंख्या का गणित बिगड़ गया । वहीें 1702 -1704 के दौरान डेक्कन मेे आये अकाल के कारण तकरीबन 20 लाख लोगेा की मौते हुई । ष्षुरूआती दौंर मेें स्थान विषंेष के आधार पर अकाल की स्थिति देखी जाती थी । लेकिन ब्रिटिष हुकूमत के दौरान 1860 के पष्चात देष मंें अनाज की कमी स्पष्ट देखी गयी । 19 वी सदंी के मध्य कई राज्यों जिनमंे तमिलनायडु ,बंगाल , और बिहार प्रमुख मेें 25 बार बडे़ अकाल पडे़ ़नोबेल पुरस्कार विजेता अमत्र्य सेन के अनुसार अकाल की प्रमुख वजह बारिष की अनियमितता थी ।
1770 में बंगाल में आये भीषण अकाल ने करीब एक करोड़ की जान ली थी । जो बंगाल की कुल जनसंख्या की एक तिहाई थी । देष मेेें 1876-1878 में आयंे अकाल में 61 लाख से अधिक लोगेां की जाने गयी । जबकि 1899 -1900 के बीच में आये अकाल में एक करोड लोग मारे गयंे । अकाल की स्थिति स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी बनती रही । 1943 -44 के दौरान बंगाल में आये अकाल में तकरीबन 15 से 30 लाख लोगों की मौत हो गयी , जबकि इसमें किसी फसल पैदावार में कमी की भी खबर नही थी । 1880 मेंे गठित आयेाग ने अपनी रिर्पोट में कहा कि इसके लिए आनाज का वितरण अधिक जिम्मेवार था । इसके बाद 1996 में बिहार में अनाज की कमी देखी गयी इस समय संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से इस अकाल से निपटने के लिए 9 लाख टन अनाज प्रदान किया गया । तीन साल के दौरान भूखमरी और बीमारियेा के कारण तकरीबन 15 लाख लोगो की मौतें हुई
एक नजरवर्ष अकाल का फैलाव व प्रकृति
650 पूरे देष में अकाल की स्थिति
1022-1033 भीषण अकाल ,बडी आबादी तितर -बितर
1344-1345 भीषण अकाल
1396-1407 दुर्गादेवी अकाल
1630-1631 अहमदाबाद, गुजरात में अकाल
1630-1632 डेक्कन में अकाल 20 लाख लोग मरे ।
1661 अकाल पूरे दो वर्ष बारिष की एक बूंद नसीब नही ।
1702-1704 डेक्कन क्षेत्र मंें अकाल 20 लाख लोगेा की मौतें
1770 बंगाल में अकाल एक करोड़ लोग मरे
1783-84 वर्तमान ओडिया ,दिल्ली , राजपूताना , पूर्वी पंजाब
व कष्मीर के क्षेत्र में चालीसा अकाल ,एक
क्रोड लोगों की मौत
1788 -92 दोजीबारा अकाल , हैदाराबाद , गुजरात
मारवाड़ ,एक करोड लोगो की मौत
1800-1825 देष भर मंे अकाल से 10 लाख लोगो की मौत
1866 ओडिषा क्षेत्र में अकाल 25 लाख लोगा की मौत
1869 राजपूताना अंकाल
1873-74 बिहार मे अकाल
1875-1902 देंष भर में अकाल में 80लाख लोग की मौत
1943 बगाल मेें अकाल 30 लाख लोग की मौत
1966 बिहार मेें अकाल ष् सयुक्त राष्ट्र द्वारा मदद
1979