पीने की सजा
लगन के शुरू होते हीं मानों कैंडिडेट लड़कों के साथ-साथ उनके परिजनों की भी बांछे खिल उठती हैं लेकिन अब वो जमाना नहीं रहा जब लड़के वाले अपनी अंगुलियों पर लड़की वालों को नचाया करते थे लेकिन लड़के वाले हो जाओ सावधान क्योंकि आपकी एक गलती आपकी शादी टुटने का कारण बन सकती है....जैसा कि भुगत रहे हैं ये जनाब।
पूसा के कल्याणपुर गांव में अवधेश राय के घर में शादी को लेकर जश्न और तैयारियां अपने चरम पर थी, बारात भी पुरे रंग में रंगी अपने समय से आ रही थी...लेकिन दुल्हन के घर से चंद फासले पर हीं अचानक से मानो सारी आबो हवा हीं बदल गई और अचानक हंगामा होने लगा क्यों अरे भई दुल्हे राजा ने जाम को अपने होठों से जो लगाई थी और दुल्हन ने उसे देख भी लिया था। तो हंगामा बरपा तो लाजमी है न।
अब इसे लड़के का दुर्भाग्य कहिए या फिर लड़की का सौभाग्य की दरवाजा लगने से पहले हीं लड़की ने लड़के को मद्यपान करते हुए देख लिया फिर उसने इसकी जानकारी घरवालों को दी । फिर घर वालों ने बारातियों को तो खिला-पीलाकर भेज दिया लेकिन दुल्हे के पिता और एक अन्य को बंधक बना लिया। पर दुल्हे राजा जो कि टल्ली थे उनकी तंद्रा उस वक्त टुटी जब शादी की तैयारियों में हुए खर्चे की वापसी की सुरत में,उनकी शादी टूट चुकी थी। पर बीच में हुए इस सारे एपिसोड्स का तो उन्हें इल्म भी नहीं था पर जब जागे तो मानों अपनी दबी जुबां से यही कह रहे हो कि थोड़ी सी जो पी ली है....चोरी तो नहीं की है।
कहते हैं जो होता है अच्छे के लिए होता है। शीला भी यही सोचकर तसल्ली कर रही है । क्योंकि जिस पति के मजबूत कंधों पर शीला के सुख-दुख की जिम्मेदारी होनी थी , वो खुद हीं मदिरा के नषें में टल्ली होकर दुसरे कंधों का सहारा लेने को मजबुर था। ऐसे में उसके शराबी होने की खबर पहले मिलने से शीला कि जिन्दगानी लुटने से बच गई ।
No comments:
Post a Comment