ज्ूनियर नटवर के कारनामे
सूबे में इन दिनों जूनियर नटवर लाल ने अपनी जालसाजी से सबको सकते में डाल रखा है। किसी बैंक के एटीएम से पैसे निकाल लेना इनके बाये हाथ का खेल हो गया है। दूसरों के पैसांे पर ये बड़ी ही आसानी से हाथ साफ कर लेते हैं और किसी को पता तक नहीं चलता। अगर आप एटीएम से पैसे निकालने के लिये लाइन में खड़े है तो जरा होषियार। विकास और योगेन्द्र ये दो ऐसे नाम हैं जो हर पाल इसी ताक में रहते है कि कब वो आपकी मेहनत की कमाई को चूना लगा दे। उन्होने जेल अधीक्षक, से लेकर बैंक अधिकारी तक को अपना षिकार बनाते हुए उनके हजारो रुपये एटीएम से गटक लिये हैं। मगर उनकी ये जालसाजी कैमरे के नजर से बच नहीं सकी और सीसीटीवी कैमरे में उनकी ये करतूत कैद हो गई। दरअसल विकास जब पटना के रहने वाले योगेन्द्र के साथ मिलकर लोगों के माल पर हाथ साफ कर रहे था,तभी दोनो की हरकत कैमरे में कैद हो गई। अब पुलिस इन तस्वीरों की मदद से जालसाजों को गिरफ्तार करने की तैयारी में जुट गई है। लोगों की आंखों में धूल झोककर एटीएम से पैसे उड़ाने में माहिर विकास और योगेन्द्र की कारगुजारियों ने बैंक अधीकारियों को भी सकते में डाल रखा है। देखने वाली बात ये है कि कानून के हाथ कब तक इनके गर्दन तक पहुंचती है। --------निषांत नंदन
No comments:
Post a Comment