मुन्नीबाई नौटंकीवाली बढ़ायेगी धड़कन
भोजपुरी फिल्म के दर्शकों के लिए एक खुशखबरी काहे कि भोजपुरी फिल्मों की लिस्ट में 29 मई को जुड़ने जा रहा है एक नया नाम-मुन्नीबाई नौटंकीवाली का। निर्माता और निर्देशक तो इसके रिलीज के पहले हीं इसकी स्टोरी लाईन के बेसिस पर इसे आने वाले समय की हीट फिल्म बता रहे हैं...पर क्या इस फिल्म में इतना दम है,
देहाती परिवेश में बनी ये फिल्म शामियाना लगाकर गांव-देहात में नौटंकी करने वाली लड़कियों की जिन्दगी की सच्चाई बयां कर रही है- कि क्या, क्यों, कब और कइसे किन मजबूरियों के तहत एक लड़की को अपने सारे अरमानों का गला घोंट कर बनना पड़ता है नौटंकीवाली। जहां कभी उनकी पहचान माना जाने वाला उनका नाम भी नौटंकी के अंधेरे में कहीं खो जाता है। वो जानी जाती हैं तो महज नौटंकीवाली कं नाम से।
फिल्म के गानों की अगर बात करें तो रिलीज के पहले हीं ये मार्केट में धूम मचा रहे हैं। इस फिल्म का निर्माता जितेश दुबे ने किया है, जबकि निर्देशन किया है सुपरहीट निर्देशक बाली ने, जी हां वही जो भोजपुरी फिल्मों में छेदी के नाम से जाने जाते हैं वो भी इस फिल्म को लेकर खूबे उत्साहित दिखाई दे रहे हैं और हो भी क्यों नहीं इस फिलिम से खुद्दे सोलो हीरो के रूप में लाॅच जो हो रहे हैं।
वहीं फिल्म में मुन्नीबाई नौटंकीवाली की भूमिका निभा रही रानी चटर्जी भी इस फिल्म में अपने रोल से बहुते उत्साहित हैं और उन्होंने अपने रोल में जान डालने के लिए कई नौटंकीवाली लड़कियों से बात-चीत की और उनके हाव-भाव को भी सीखा। क्यों अरे भई मामला परफेक्सन का हो तो लोग कुछ भी करने पर उतारू हो जाते हैं फिर ये तो उगता हुआ सुरज यानि कि पाॅलीवुड है।
बात चाहे जो भी हो लेकिन सच्चाई तो यही है कि भोजपुरी फिल्में जो दर्शकों को अश्लीलता का तड़का लगाने के लिए जानी जाती थीं, ऐसे में मुन्नीबाई नौटंकीवाली जैसी आॅफबीट और दर्दनाक विषय पर फिल्म का बनना एक घोर आश्चर्य की बात है। इस फिल्म ने अपने सारे युनिट मेंबर्स को मजबूत पटकथा और दमदार अदाकारी के बल पर रूलाया है पर देखने वाली बात तो ये होगी की अश्लीलता के तड़के के आदि हो चुके दर्शकों को ये फिल्म कितनी रास आती है...ये तो आने वाला वक्त हीं बताएगा।
No comments:
Post a Comment