छोड़ गए बालम......
कल तक साथ जीने मरने की कसम खाने वाला पति एक दिन अचानक अपनी पत्नि को छोड़कर फरार हो जाए तो कई सवाल उठ खड़े होते हैं। हम बात कर रहे हैं रीम्स में एमबीबीएस फाइनल के एक ऐसे हीं पति की। जो हाॅस्टल में हीं अपनी पत्नी को बंद कर भाग निकला। आखिर क्या हुआ जो ऐसा कदम उठाया।
(आए हो मेरी जिन्दगी में तुम बहार बनके, मेरे साथी मेरे साजन मेरे साथ यूं हीं चलना......)
के हाथ सुसाइड नोट भेज दिया। इस घटना के बाद अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। ये एक ऐसे युगल जोड़ी की सच्चाई है। जो एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। लेकिन ऐसी कौन सी बात हुई की, रांची के रीम्स में एमबीबीएस फाइनल-2004 का छात्र अमित कुमार मांझी अपनी पत्नी जया को हाॅस्टल में बंद कर फरार हो गया। अमित हाॅस्टल के कमरा नंबर-1 में रहता था। उसी हाॅस्टल के रूम नंबर-4 में अपनी पत्नी जया को बंद कर दिया। और थोड़ी हीं देर बाद अपने दोस्तों
( ....चिट्ठी ना कोई संदेश... जाने वो कौन सा है देश, जहां तुम चले गए........)
विरह की आग में जलती इस बेचारी को देखिए। इसने आखिर क्या बिगाड़ा था। पति-पत्नी के बीच नोक-झोंक की बातें सदियों से चली आ रही है। इसका मतलब ये तो नहीं की इतनी बड़ी सजा दी जाए। आज से ढाई साल पहले अमित ने जया से लव मैरेज किया था। और इन दोनों के बीच सबकुछ अच्छा चल रहा था। जया देवघर के एक अधिकारी की बेटी है। जबकि अमित घाटशिला का रहने वाला है। करीब पंद्रह दिनों से दोनों एक हीं हाॅस्टल में रह रहे थे। 21 मई को दोनांे के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई। और हाॅस्टल में जया को बंदकर उसे उसी के हाल पर अमित छोड़कर चला गया। विरह की आग में जलती इस बेचारी का मारे हाल बूरा है। डाॅक्टर के अचानक गायब होने, मोबाइल आॅफ होना कई सवाल खड़ा कर रहा है। इसको लेकर पुलिस तफतीश कर रही है।
दूसरे के मर्ज का इलाज करने वाले डाॅक्टर बाबू अपनी जया को छोड़ कहां चले गए। ये तो किसी को मालूम नहीं लेकिन इनकी आंखों में आंसूओं का सैलाब जरूर छोड़ गए।
No comments:
Post a Comment