लालू हाल्ट पर नहीं रूकेंगी त्रेनें
अब लालू हाल्ट पर टेªनें नहीं रूकेंगी। बिहार के कब्जे से रेल मंत्रालय के हटते हीं उसमें फेर बदल शुरू हो गया है। ममता के कमान संभालते हीं राज्य के 17 ट्रेनों का 33 स्टेशनों पर से ठहराव रद्द कर दिया गया है।
लंबे समय से रेल मंत्रालय बिहार के पाले में आता था। इसलिए जहां जिसको जी में आता डिमांड किया और लालू जी उसे हरी झंडी देकर रोक देते थे। मगर अब उनके दिन लद गए। गाड़ियों के बेवजह ठहराव मानते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने अधिसूचना जारी कर तत्काल प्रभाव से 17 स्टेशनों पर 33 टेªनों को रद्द कर दिया गया है। इन टेªनों को लालू यादव के कार्यकाल में ठहराव दिया गया था।
पटना साहिब में नहीं रूकने वाली टेªनों में श्रमजीवी एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस है। तो और भी कई स्टेशनों पर टेªनों के इहराव रोक दिए गए है। जिससे लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है।
अब देखना ये है कि लालू हाल्टों से टेªनों के ठहराव को हटा कर अब ममता के सरपट टेªन दौड़ाने की चाहत कहां तक पूरी होगी ये तो वक्त हीं बताएगा।
No comments:
Post a Comment