छह दर्जन बच्चे अर्द्ध बेहोश
स्कूलों में मिलने वाले मध्याह्न भोजन में अक्सरहां गड़बड़ी की बात सुनने में आती है। स्कूल प्रबंधन द्वारा मिड डे मील में लापरवाही करने का ही नतीजा है कि कहीं इसमें से छिपकिली निकलती है, तो कहीं बिच्छू तो कहीं सांप। और इसे खाने से बच्चों की जान पर बन आती है। ऐसा ही कुछ हुआ धनबाद में गोविन्दपुर के टीपी दाहा मध्य विद्यालय में। यहां मध्याह्न भोजन खाने से दर्जनांे बच्चे बीमार हो गये। इन बच्चों को इलाज के लिए धनबाद के पीएमसीएच में भर्ती करा दिया गया है।
जिन्दगी और मौत के बीच झूलते हुए ये बच्चे। मां बाप ने इन्हें स्कूल में अपना भविष्य बनाने के लिए भेजा था। लेकिन स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से भविष्य क्या, इनकी जिंदगी ही दांव पर लग गयी। स्कूल में मिलने वाले मिड डे मील खाने के बाद इन बच्चों की हालत खराब होने लगी। कई बच्चों को उलटी हुई। और लगभग छह दर्जन बच्चे अर्द्ध बेहोशी की हालत में पहुंच गये। इनकी हालत देखते हुए स्थानीय लोगों ने इन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया। इन बच्चों ने बताया कि मिड डे मील खाने के बाद ही इनकी तबियत खराब होने लगी। इसके बाद जब लोगों ने लोगों ने बचे हुए मिड डे मील की पड़ताल की तो उसमें से एक मरा सांप निकला। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी सांप के कारण भोजन जहरीला हो गया। और जहरीला भोजन खाने से ही बच्चों की हालत खराब हुई है। इन बच्चों की जांच करने के बाद डाॅक्टरों की भी यही राय है कि ये बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं।
यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई स्कूलांे में मिड डे मील खाने के बाद बच्चों का तबियत खराब हो चुकी है। फिर भी सरकार और शिक्षा विभाग इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।
No comments:
Post a Comment