Tuesday, November 30, 2010


ये कैसी बेबसी

( यात्रा बनती मौत )

---मुरली मनोहर श्रीवास्तव

रुको..पकड़ो...वो देखो भागा जा रहा है.....उसी ने धक्का मारी है....यह कहते सुनते वो फरार हो गया.....फिर पीछे मुड़कर देखा तो सड़क पर खुन से लतपथ लोग कराह रहे हैं....कोई उनका हाल पुछता है....तो कोई घर वालों का पता पुछ रहा है....इतने में किसी के प्राण फखेरु उड़ गए.....तो किसी को बिगड़ती हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया....

वक्त बीता...सबकी निगाहें इस घटना पर दौड़ी...आखिर कैसे हुई यह घटना....किसकी गलती से हुई यह दुर्घटना....लोगों में कौतुहल का विषय बन जाता है....आखिरकार पता चलता है कि गाड़ी की तेज रफ्तार से दुर्घटना हुई....ओवरटेक की चक्कर में....या फिर युवाओं की बाईक राइडिंग की वजह कहें....लेकिन इसका सबसे बड़ा कारण मुझे शराब के नशे में धुत होकर गाडियों को रफ्तार देना....जैसी गलतियों का बस एक ही रिजल्ट निकलता है...यात्रा के नाम पर मौत और सिर्फ मौत....

घर में मातम पसर गया....कहीं घर का इकलौता बेटा....तो कहीं किसी का सुहाग उजड़ गया...हाय रे सड़क दुर्घटना....कितनों को और निगलेगी...सुबह होते हीं पहली खबर होती है....सड़क दुर्घटना में सात की मौत...आए दिन होने वाली इस तरह की घटनाओं के लोग आदि हो गए हैं.....पर सवाल यह उठता है कि इस दुर्घटना के पीछे के कारण क्या है....सड़कों और डिवाईडर का सही नहीं होना........तो सरकारी निर्देशों का उल्लंघन करना भी घटना को अंजाम देता है.....

समय रहते चेतने की जरुरत है....भाग-दौड़ भरी जिंदगी में समय से पहले मंजिल पर पहुंचने की चाहत ने कितनों को अपंग बना दिया तो कितने घरों को उजाड़कर रख दिया...रह गई तो बेबसी...यतिमों का एक बड़ा कुनबा...बेरंग महलों जैसी बेवा महिलाएं अपने कंधों पर अपने पूरे परिवार का बोझ ढ़ोने को विवश हो जाती हैं....और इसका एक बड़ा कारण है....दुर्घटना में मौत का होना....

बेतरतीब चलाते गाड़ियों के बादशाहों से पुछो तो एक ही बात उनकी जुबान पर होती है...........जिंदगी और बता तेरा इरादा क्या है....तेरे दामन में बता मौत से ज्यादा क्या है.....पर जब हो जाए कोई अपसगुन तो......सब कुछ बदलकर रह जाता है.....आईये ऐसे मुद्दे को ध्यान में रखते हुए...अपने को संभालने की कोशिश करें...कोई किसी को सलाह दे....इससे बेहतर होगा कि खुद ही अमल करें....शायद आए दिन होनें वाली दुर्घटना पर कुछ रोक लग जाए.....

Sunday, November 28, 2010




ये क्या कर रही हो ?

( ग्लैमर में गुम होती जिंदगी.....)

---मुरली मनोहर श्रीवास्तव

Beauty Is See But No Touch.....लेकिन आज यह पूरी तरह से नकारा साबित हो रहा है...वर्तमान परिवेश में लड़कियां अपने को किसी के साथ जुड़ जाना, उनके साथ बहुत आगे तक जाना, जिंदगी साथ जीने के वादे करना, फिर किसी लड़के को धोखा देकर..फिर किसी और से दिल लगाना....इंज्वाय करना उनके फैशन में सामिल हो गया है.....पर ये क्या ?यह जिंदगी नहीं, धोखा है, वादा करो तो उसे पूरा करो....लेकिन उसमें सही इंसान का चुनाव करो...ताकि जिंदगी के दिन भी उसके साथ बीता सको...कहीं ऐसा नहीं कि अपनी अस्मत लुटाकर अफसोस करें....तालियां दोनों हाथों से बजती हैं....यानि इसके लिए लड़का-लड़की दोनों दोषी हैं....कहीं लड़के धोखा देते हैं...तो कहीं लड़की...मगर इस गलती की दौड़ में लड़कियां आगे हैं....जिसका सबसे अधिक खामियाजा उन्हें अपनी इज्जत लुटाकर..या फिर अपना जीवन गंवाकर चुकानी पड़ती है....क्योंकि हमारे समाज में वो सर उठाकर जिंदगी नहीं जी सकती है.....उनके अंदर का लज्जा जब जगती है...अपनी खुबसुरत जिंदगी को मिटा देती हैं....एसी नौबत न आए पहले सोचो...समझो...फिर तजबीज करो फिर कोई कदम उठाओ....ताकि अफसोस न रह जाए.....

Leave In RelationShip ने तो इस को और बढ़ावा दिया है...खुलेआम तौर पर पाश्चात्य सभ्यता को आमंत्रण दिया तो......खुलेआम सेक्स को भी बढ़ावा दिया है.....लेकिन जब यह कानून नहीं लागू नहीं था...तो इस तरह की बातें क्यूं सामने आता था......

हम एडवांस हो रहे हैं....होना भी लाज़िमी है...समय के साथ चलना बहुत जरुरी है....लेकिन एक बात का हमेशा ख्याल रखें " मौज में मौत को न भूलें " जी हां....ये हम आज की युवा पीढ़ी की भटकती जिंदगी को देखकर कह रहे हैं....हो सकता है हमारी सोच गलत हो....मगर घर की दहलीज से बाहर कदम रखने वाली हर लड़की एक बार जरुर सोचे कोई कदम उठाने से पहले कि उन पर उनके घर वालों ने किस कदर विश्वास किया है....कहीं झुठे ग्लैमर में अपने वर्तमान में भविष्य को बर्बाद तो नहीं कर रहे हैं....इस तरह हुई जाने-अंजाने गलती से पूरी जिंदगी किसी कोने में सिसक कर दम तोड़ देती है....हो सकता है, कोई इसे फालतू बकवास कहे लेकिन जब वक्त बीत जाता है तब उन्हें समझ आती है.....जिसे आप किसी से कह भी नहीं पाते.....

आए दिन लड़कियों के साथ कोई-न-कोई दर्द भरी दास्तान तो जरुर सुनी जाती है...चाहे वो तरुणाई अवस्था में कॉलेज का प्यार के नाम पर धोखा..... खुबसुरती के जलवे में कितनों को मदहोश कर अपने पीछे घुमाने का कुछ लड़कियों का शौक...या फिर अपने शानों-शौकत को बढ़ाने की लालच में युवाओं के साथ अपने वजूद खो देती हैं.....फिर खुशहाल जिंदगी बन जाती है बदरंग....जो उनकी जिंदगी को खाक कर देती है....रह जाती है तो उनके घर वालों पर एक बदनुमा दाग....

इस तरह की घटनाओं की बात करें तो चाहे वो बीआइटी मेसरा हो, एमबीए की छात्रा का फांसी लगाकर हत्या करना, दिल्ली की गलियों में कॉलेजों की लड़कियों की हत्या, गया में लड़की की हत्या कर गाड़ी से फेंक दिया जाना....जैसी कई घटनाओं के पीछे एक सवाल बनकर खड़ा हो जाता है...आखिर दोषी कौन ? मैं, आप, या वक्त.......

Saturday, November 27, 2010



विधायक का अनोखा शपथ

(कानून को ताख पर रखकर विधायक ने शपथ को बनाया मजाक)

---मुरली मनोहर श्रीवास्तव

विधायक की शपथ तो बहुत लोग जानते हैं...देखते हैं...मगर एक अनोखा शपथ बिहार में देखने को मिला...आखिर क्या है...कैसा है ये शपथ....तो हम विधायक जी की बातों को ही सामने रख देते हैं.....शक्ति जनता ने िदया तो शपथ जनता के सामने लेने वाले हैं बिहार के औरंगाबाद के ओबरा के नवनिर्वाचित विधायक सोमप्रकाश......ये जनाब ओबरा थाना में दारोगा थे.....पर इनके उपर नेता बनने का शौक सवार क्या हुआ....जनाव निर्दलीय चुनाव लड़ गए..... विधायक भी बन गए.....इनकी तकदीर तो बदल गई...मगर इस क्षेत्र की जनता की कैसे सेवा करेंगे.....ये तो आपके सामने होगा.....सत्य और न्याय को इस युग में भी जिन्दा मानने वाले इस विधायक ने भले ही अपनी दलील जो भी दी हो...मगर इस पर कानूनविदों की मानें तो अपने विधानसभा क्षेत्र में शपथ लेना विधिसंवत नहीं है...इसे नासमझी कहेंगे या फिर सोची समझी कोई ड्रामेबाजी.... विधायक की आगे दलील है कि जनता ने जिताया है तो आम जनता के सामने ही शपथ लेना चाहिए.....यही ओरिजनल है....यह विधायक जी की भूल है....या लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का नायाब तरीका......वैसे विधानसभा में लिया गया शपथ पूरे राज्य की जनता को साक्षी मानकर लिया गया माना जाता है....

राजनीति एक मजाक बनकर रह गई है....अपनी हरकत से हर बार चर्चा में रहने वाले ऐसे विधायक कानून को अपने हाथों में ले लिए.....आखिर इस विधानसभा क्षेत्र की जनता का भविष्य का क्या होगा....राजनीति कोई खिलौना नहीं.....कोई मजाक नहीं...बल्कि यह आम अवाम के लिए संग्राम है...किसी भी क्षेत्र के विधायक के लिए निर्वाचित होना एक चुनौती है.....लोगों के प्रति आस्था है.....जनप्रतिनिधि समाज सेवा है, समर्पण है.....पर ऐसे नेता जी को सही मायने में सामाजिक प्रतिष्ठा को कायम रखने वाला कहा जाए....या फिर इसे जज्बात में उठाया गया कदम.......

बिहार में इस तरह का मजाक कोई नई बात नहीं....कहीं नेता जी नर्तकियों के साथ नाचते हैं..तो कहीं नर्तकियों को नचाकर भीड़ जुटाने में मशगुल रहते हैं.....भलगर गीत....भलगर ड्रेस में नाच तो सुना था....मगर इस तरह किया गया काम को क्या कहेंगे......यहां एक सवाल खड़ा करता है.......

shahnai wdak ustad bishmillah khn per Book Likhne ke baad....Ustad per Ek Documetry..Bahut Jaldi Lekar Aa Rha Hun..........aap logon ka sahyog mujhe chahiye...agr kisi bhi tarah ki jankari ho......................aapka Murli.....

About Me

My photo
HIMMAT SE KAM LOGE TO ZMANA V SATH DEGA...HO GAYE KAMYAB TO BCHACHA-BCHCHA V NAM LEGA.....MAI EK BAHTE HWA KA JHOKA HU JO BITE PAL YAD DILAUNGA...HMESHA SE CHAHT HAI KI KUCHH NYA KAR GUZRNE KI...MAI DUNIA KI BHID ME KHONA NHI CHAHTA....