खौफ का डाॅक्टर
वइसे तो उसका काम लोगों की जान बचाना है। उन्हें जिन्दगी देना है पर उ बन गया है मौत बांटने वालों का हमराज। उसने बना रखे हैं उग्रवादियों से अपने रिष्ते। इलाके में फैला है उसका खैाफ। जी हां ये किसी फिल्म की कहानी नहीं, भोजपुर के तरारी गांव की दास्तान है जहां एक सरकारी डाॅक्टर बन गया है खैाफ का डॅाक्टर ।
ये डाॅक्टर विनोद कुमार है। वैसे तो विनोद का फर्ज लोगांे की जिंदगी की हिफाजत करना है। यह भोजपुर के तरारी गांव में बने प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र में सरकारी डाॅक्टर है पर यह डाॅक्टर लोगांे की जान नहीं बचाता ये निभाता है जान लेने वालों से अपनी दोस्ती। गांव मंे फैला है इस डाॅक्टर का खौफ इस डाॅक्टर के ताल्लुकात एमसीसी के उग्रवादियों के साथ है। इतना ही नहीं अस्पताल के नर्सों के साथ भी इसके नाजायज संबंध हैं। यह हम नहीं कह रहे यह कहना है भोजपुर के एसपी का। एसपी ने इस डाॅक्टर के करनामों को बताते हुए डीएम को एक पत्र भेजा है।
तरारी गांव के लोग भी इस डाॅक्टर के कारण अब अस्पताल तक जाने से डरते हैं।उनका कहना है इस डाॅक्टर के रहते कभी भी इलाके में कोई बड़ी घटना घट सकती है।
कहते हैं डाॅक्टर भागवान का दूसरा रूप होता है पर विनोद जैसे डाॅक्टर न सिर्फ इस पेषे को बदनाम कर रहे हैं बल्कि लोगांे का भरोसा भी इस पवित्र पेषे पर से उठाने में लगे हैं
No comments:
Post a Comment