गुस्से में ग्रामीण
रांची में सीआइएसएफ को एचइसी की एक सौ अनठावन एकड़ जमीन दिये जाने के खिलाफ कई गांवों में लोगों ने आंदोलन छेड़ दिया है । आज इस मुद्दे पर उनकी रांची के उपायुक्त से बात होने वाली है। केवल जमीन का टुकड़ा नहीं है। इन ग्रामीणों की रोजी-रोटी का जरिया है। वे किसी भी हालत में इस जमीन को सीआइएसएफ को कैंप बनाने के लिए नही देना चाहते हैं। जमीन को बचाने के लिए उन्होनें आंदोलन षुरू किया है।
एचइसी ने एक सौ अनठावन एकड़ जमीन सीआइएसएफ को कैंप बनाने के लिए देना तय किया था । इस बात से कुटे, मुडमा, लाबेद, तिरिल, सहित कई गांव के लोगों में आक्रोष फैल गया । गांव वाले जुलूस की षक्ल में जमीन के पास पहुंचे और सभा की । सभा में जमकर एचइसी प्रषासन , राज्य सरकार और सीआइएसएफ के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। हालांकि प्रषासन ने लोगों को यह आष्वासन दिया है कि सीआइएसएफ की ओर से जितनी जमीन पर पोजिषन लिया गया है, उससे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा ।
प्रषासन के आष्वासन सेे लोगों का आक्रोष कम हुआ है.. पर जब तक कैंप पूरी तरह से नहीं हटाया जाता इनका आंदोलन जारी रहेगा ।
No comments:
Post a Comment