पांच दर्जन चिकित्सक हड़ताल पर
स्वास्थ्य के क्षेत्र में इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान का राज्यभर में महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है, लेकिन इहां के निदेशक के मनमाने रवैये खूब चलते हैं और वहीं अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का भी घोर अभाव है। इसी को लेकर संस्थान के करीब पांच दर्जन चिकित्सक हड़ताल पर चले गए हैं।
ये है पटना का इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान। इतना बड़ा अस्पताल है कि लोग सोचते हैं इहां हर सुविधा मौजूद होगी लेकिन नहीं। एक तरफ जहां इस अस्पताल के आॅपरेशन थियेटर में उपकरणों का घोर अभाव है, वहीं दूसरी तरफ मरीजों के ट्राॅली जैसी बुनियादी सुविधा भी अस्पताल प्रशासन की ओर से उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इन्हीं सब बातों को लेकर इस संस्थान के करीब पांच दर्जन चिकित्सक हड़ताल पर हैं। सुविधा उप्लब्ध कराने की बात जब अस्पताल प्रशासन से की जाती है तो वो चिकित्सकों को निलंबन का धमकी देते हैं। इधर चिकित्सकों के अभाव में मरीज काफी परेशान हैं।
इधर जब इस बारे में निदेशक से बात की गई तो उन्होंने कहा है कि चिकित्सक हड़ताल पर जाने से पहले उनको कोई सूचना नहीं दिए हैं। जब उपकरणों के अभाव की बात की गई तो क्या कहते हैं आइए सुनते हैं उन्हीं के जुबानी
ऐसे तो राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास के कई प्रकार के दावे किए हैं इसके बावजूद भी जमीनी स्तर पर उनके दावों का कोई असर नहीं हो रहा है। इसका खामियाजा चिकित्सक कार्य में लगे डाॅक्टरों और इलाज करा रहे मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment