झारखंड में 29 करोड़ का घोटाला
झारखंड के रिप्रोडक्टिव चाइल्ड हेल्थ सोसाइटी में 29 करोड़ का घोटाला पकड़ा गया है। एजी ने इस मामले में सरकार से खर्चे का ब्यौरा पेश करने को कहा है।
स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कंस्ट्रक्शन के लिए 2004 में रिप्रोडक्टिव चाइल्ड हेल्थ सोसाइटी में एक इंजीनियरिंग सेल खोला गया था। इस सेल के एक इंजीनियर को नियमों के खिलाफ 10 हजार रुपये तक का काम कराने का पावर दे दिया गया। एक्स्ट्रा पैसे के खर्चे का परमिशन केवल राज्यपाल ही दे सकते हैं लेकिन नियमों की धज्जी उड़ा कर स्वास्थ्य विभाग ने खुद ही ऐसा कर डाला।
इस गड़बड़ी के बाद रिप्रोडक्टिव चाइल्ड हेल्थ सोसाइटी में लूट-खसोट का खेल शुरू हो गया। 7.70 करोड़ रुपये का पेमेंट जिनको किया गया न तो उनका नाम दर्ज है और नही ही उनका पता। फर्जीवाड़े का जाल इतना बढ़ते गया कि घोटाले की राशि 29 करोड़ तक पहुंच गई। इस गड़बड़ी को आखिर एजी ने अपने आॅडिट में पकड़ ही लिया। उन्होंने सरकार से इस मामले में खर्चे का पूरा लेखा-जोखा मांगा है।
झारखंड में अफसरों की मनमानी काफी बढ़ गई है। उन पर कौनो लगाम नहीं है तभी तो वे बिना किसी डर के नियमों की धज्जी उड़ाते रहते हैं।
No comments:
Post a Comment