Dr's DAY
कहते है की भगवान के बाद अगर धरती पर कोई दूसरा दर्जा किसी को दिया जाता है तो वो है डॉक्टर .जी हाँ हो भी क्यों न अगर भगवान हमें जिंदगी देता है तो ये डॉक्टर लोगो की जिंदगी को बचाता है .और शायद यही कारण है की इन डाक्टारो को सम्मानित करने के लिए एक दिन मुकरर किया गया है वो दिन जो की हम लोग डाक्टरों के प्रति आभा प्रकट कर सकते है .इसलिए रांची में आज डॉक्टर्स डे के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कई डाक्टरों को चिकत्सा क्षेत्र में दिए गए मुख्य योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया .
No comments:
Post a Comment