लालू हुए मांसाहारी
लालू और उनके निराले अंदाज। इसी अंदाज के कारण
अक्सर लालू अपने प्रतिद्वंदियों पर भारी परते हैं। लेकिन
ये बहुत कम ही लोगों जानते हैं कि कोई ऐसी भी चीज
है जो लालू पर भारी पडती है।
लालू प्रसाद! एक जाना माना चेहरा।कभी मैनेजमेंट गुरु के रुप में
तो कभी क्लेभर पालीटिशीयन के रुप में। लेकिन ये बहुत कम लोग जानते हैं
कि लालू खाने के शौकीन हैं।शौख भी ऐसा जो उनकी प्रतिज्ञा पर इन दिनों
भारी पर रहा है। जी हां 6 वर्ष पहले लालू के सपने में भगवान
शंकर आये थे और उनके निर्देश पर लालू ने मांस मछली खाना
छोड दिया था।लेकिन अब लालू को साकाहार बर्दाश्त नहीं हो रहा सो
उन्होंने देवी देवताओं से माफी मांग मांसाहार शुरु कर दिया है।
लालू ने मांसाहार की शुरुआत मछली से की है।
कहते हैं कि मछली खाने से दिमाग तेज होता है। हाल के दिनों में
राजनीतिक पतन के बाद मछली के सेवन की शायद यही वजह रही
हो। वैसे मजाक मजाक में लालू ने मांसाहार छोडने के कारणों के
अलावे अपने मांसाहार मेनू का जिक्र भी कर दिया है।
अगर लालू की ही बातों को याद करें तो भगवान शंकर
से परेशानियों को दूर करने की शर्त पर उन्होंने मांसाहार
छोडा था। और परेशानी दूर हाते ही फिर मांसाहार पर
टूट पडे।अरे लालूजी कहीं आपके पतन का कारण भगवान
शंकर के साथ आपके द्वारा तोडा गया वादा तो नहीं ।
No comments:
Post a Comment