सावन मिलन समारोह
अब बात सावन महीने की। कल से सावन माह की षुरूआत हो गई । इस मनभावन महीने के आगमन की खुषी में बिहार काउंसिल फाॅर विमेन ने सावन मिलन समारोह का आयोजन किया। संगीत के ताल पर थिरकती इ महिलाएं मना रही है सावन के आगमन की खुषी । मौका है काउंसिल फाॅर विमेन द्वारा आयोजित सावन मिलन समारोह का जिसका आयोजन लेडी स्टीफेन्सन हाॅल में किया गया। इस कार्यक्रम का मक्सद सावन के बहाने मिलने - जुलने के साथ साथ संस्था के लिए फंड जुटाना था।
इस मिलन समारोह में काउंसिल की महिलाओं ने बढ़कर हिस्सा लिया । इस मैके पर आयोजित मिस सावन क्वीन प्रतियोगिता का सीनियर ताज मधु अग्रवाल को गया । वहीं 40 से कम उम्र की कैटेगरी में चन्दा गुप्ता ने बाजी मारी। भाग लेने आई महिलाओें की माने तो इस तरह के आयोजन से सेलिब्रेषन का मजा दुगना हो जाता है । साथ ही सजन सवरनेे का यह एक अच्छा बहाना होता है।हरी साड़ी और हरी चुड़ियाॅं पहने ये महिलाएॅं सावन की मस्ती में पूरी तरह सराबोर दिखीं । यहाॅं नाच- गान के साथ इन्हांेने मेहन्दी और हाउज़ी गेम का भी खूब लुफत उठाया।
No comments:
Post a Comment