जोड़ियां हुई बेदम
अपनी बेहतरीन केमेस्ट्री के बल पर सारे रिकार्ड तोड़े थे, लेकिन आज बाॅलीवुड का हिट जोड़ियों वाला हिट फंडा अब फलौप साबित हो रहा है।
बाॅलीवुड में जोड़ियों का इतिहास काफी लंबा रहा है, जिन्होंने अपनी बदौलत न सिर्फ फिल्मों को चलाया बल्कि उसे दौड़ाकर दिखाया....लेकिन अब लगता है कि जोड़ियों का तिलस्म टूटने के साथ हीं फिल्मकारों को अपनी फिल्म को हिट कराने के इस र्फामूले से भरोसा उठता जा रहा है।
जोड़ियों की कहानी को अगर आगे बढ़ाएं तो....इसके बाद भी कई जोड़ियां हिट रही है.....जिसका सिलसिला कुछ वक्त पहले तक भी जारी रहा।
लेकिन अब तो लगता है कि शायद ऐसी जोड़ियां बन हीं नहीं रही है। जो कुछ फिल्मों में भी साथ दिखाई दे जाए.....और जिसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ सिनेमाहाॅल तक खिंची चली आए। ऐसे में फिल्मकार भी अब अपनी हरेक फिल्म में नयी जोड़ियों के फंडे को आजमाने में लगे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment