बंधक बनाया
पीछले सात महीने से वेतन नहीं मिलने से खिसिआए मोकामा के भारत वैगन कंपनी के स्टाॅफों ने कंपनी के जीएम सहिते दो अधिकारियों को घंटो बंधक बनाए रखा। खिसिआए स्टाॅफों ने ईहो आरोप लगाया कि मैनेजमेंट इनसे सही तरीके से काम नहीं देती है। जबकि कर्मचारी रोजे अपनी ड्यूटी बढ़िया से कर रहे हैं।
मालगाड़ी का डिब्बा बनाने वाली मोकामा के भारत वैगन कंपनी के जीएम बी.के.ठाकुर और मोकामा यूनिट के प्रबंधक बी.के.पाण्डेय आज जैसे ही कंपनी के काम काज की समीखा करने के लिए कंपनी के भीतर घुसे वैसे ही कंपनी के स्टाॅफों ने दोनो अधिकारियों को बंधक बना लिया। कर्मचारी लोगों को ईहो कहना है कि कंपनी उन्हें काम और वेतन दोनों समय पर मुहैया करावे।
अफसरों को बंधक बनाते हुए कंपनी के स्टाॅफों ने मेनगेट को भीतरे से बंद करके घंटो बवाल काटते रहे। अफसारेां के लाख आश्वासन के बादो, कर्मचारी वेतन भ्ुागतान का अश्वासन लेना चाहते थे। बंधक बनाए जाने की घटना के बाद उहां पुलिस तो आई, लेकिन उनकी एक न चली।
पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद करीब डेढ़ साल पहिले मोकामा में एलान किए थे कि भारत वैगन कंपनी का रेलवे अधिग्रहण करेगी। लेकिन उ घोषणा महज एक छलावा बनकर रह गया है। जाहिर है स्टाॅफों का ख्सिियाना उसी खीस का गुबार है। जो काम के समय मैनेजमेंट उन्हें लालीपाॅप दिखाकर देता आया है।ऐसे में स्टाॅफ बिना वेतन के करें तो क्या?
No comments:
Post a Comment