खादान में लगी आग
उधर झारखण्ड के रामगढ़ के कोलयरी खादान में लगी आग बढ़ती ही जा रही है। अब ये आग एनएच 33 के पास पहुंच गई है। आग की वजह से एनएच 33 के धंस जाने का खतरा बढ़ गया है।
रांची.पटना एनएच 33 इसे झारखंड का लाइफलाइन भी कहा जाता है। अब इस लाइफलाइन पर खतरा मंडरा रहा है। यहां से महज 10 मीटर की दूरी पर कोलयरी खदान है। इस खदान की आग की लपटे अब एनएच 33 तक भी पहुंच चुकी हैं। हम आपको बता दें कि खदान एरिया में लगभग 2 मीटर ब्यास की भूमि फटकर खोखली हो चुकी है। इसी वजह से एनएच 33 के भी धंस जाने का खतरा बढ़ता जा रहा है।
अभी तक आग पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया हैं। लेकिन प्रशासन ने आसपास के गांवों को खाली कराने के आदेश दे दिए हैं। पिछले कई सालों से खदान एरिया में लगी आग और उससे उठता धुआं लोकल लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है।
एनएच 33 से डेली हजारों लोगों का आना.जाना होता है। ऐसे में अगर इस समस्या का जल्द ही समाधान नहीं निकाला गया तो कई हादसे हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment