नरेगा महात्मा गांधी बन जाएगा ?
कहना गलत नहीं होगा कि दौलत अच्छे-अच्छों को अंधा बना देता है। गरीबों के कल्याण के नाम पर सरकार अरबों रूपये रिलीज करती है। लेकिन सरकारी तंत्र ही दबंगों के साथ मिलकर जमकर लूट-खसोट करती है। षायद इसलिए नरेगा आज जहां गरीबों के लिए कहर बनी है वहीं बिचैलियों कुबेर।
बिहार हो या झारखंड हर जगह रिष्वत की राषि तय है.
ये खेल बेषर्मी से चल रहा है। यहां लूट की स्थिति ये है कि सरकारी पदाधिकारियांे में भी परसेंटेज बंटा हुआ है। काम के बदले में भी मजदूरों को कम पैसा दिया जाता है। लेकिन मस्टर रोल और जाॅब कार्ड में पूरी मजदूरी दर्षायी जाती है। इसी तरह कार्य दिवस को लेके भी भारी गड़बड़ी होती है। पैसा नहीं देने पर जाॅब कार्ड तक नहीं बनाए जाते।
नरेगा में लूट किस स्तर से हो रहा है विधायिका, कार्यपालिका व न्यायपालिका तक को पता है। हाल ही में इस बात पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस भी कह चुके हैं कि नरेगा पूरी तरह से बिचैलियों के चंगुल में है। फिर भी लूट जारी है। जनता चिल्लाती है पर कोई सुनने वाला नहीं। नेता लोग एक-दूसरे को कोसने पर तुले हैं।
देषभर में तमाम गड़बड़ी की षिकायत के बाद सरकार को कुछ सुझा तो गांधी जयंती पर नरेगा के आगे बापू का नाम जोड़ने का। क्या नरेगा के नाम के आगे बापू का नाम जुड़ने से लूट-खसोट करने वाले सुधर जाएंगे। नरेगा महात्मा गांधी बन जाएगा। कई सवाल हैं जिसका जवाब षायद सरकार के पास नहीं। अब चाहे जो भी हो सुधार न हुआ त भुगतेगी तो जनता ही।
No comments:
Post a Comment