
बिरोध प्रदर्शन
प्राथमिक शिक्षक के पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर आज झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक बेरोजगार संघ ने राजभवन के सामने बिरोध प्रदर्शन किया .ये शिक्षक ये मांग कर रहे थे की २००७ में जिन ८७६७ पदों पर नियुक्ति के लियेसर्कार द्वारा परीक्षा ली गयी थी उसके तहत मात्र ३७१ लोगो को ही नौकरी मिली जबकि सरकार ने दूसरी लिस्ट भी नहीं निकली . अब शिक्षक ये मांग कर रहे है की इनकी बेरोजगारी को देखते हुए इन्हें रिक्त पदों पर मेघा सूचि के अधर पर नौकरी दी जाये . इन लोगो ने नौकरी नहीं मिलने पर आत्मदाह तक की धामी दे डाली है
No comments:
Post a Comment