विश्व शिक्षा दिवस
विश्व शिक्षा दिवस है और इस अवसर पर धनबाद के स्कूलइ बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई . स्कूली बच्चों में इस जागरूकता रैली को लेकर खासा उत्साह दिखा और ये बच्चे जोर जोर से जागरूकता सम्बन्धी नारे लगाते हुए सड़कों पर आगे आगे चलते चल रहे थे तो उनके शिक्षक भी उनके साथ साथ नारा लगाये जा रहे थे. इन बच्चों का मानना है की इस तरह के प्रयास से हर घर के बच्चों को प्रेरणा मिलेगी और वे स्कूल जाने को उत्सुक होंगे.
आज अंतररास्ट्रीय शिक्षा दिवस पर धनबाद में जगह जगह प्रभात फेरी निकाली गई . इस रैली से वेसे बच्चों और उनके परिवार वालों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है जो बच्चे स्कूल नहीं जाते या जिनके बच्चे स्कूल नहीं जाते है. रैली में भाग ले रहे स्कूली बच्चों का का कहना है की इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में स्कूल जाने की तमन्ना जागेगी और वे जायेंगे . इससे देश का साक्षरता दर बढेगा और देश और आगे बढेगा. बच्चों ने वेसे बच्चों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की जो बचपन में ही पढाई छोड़ कहीं होटल और ढाबों में काम करने लग जाते है.
स्कूली बच्चे जहाँ इस जागरूकता रैली को लेकर खासे उत्साहित है वही जिला शिक्षा विभाग भी इन बच्चों के इस कदम से अपने को गौरवान्वित महशुस कर रहे है. जिला शिक्षा पदाधिकारी का मानना है की इस तरह से पुरे राज्य में शिक्षा का स्तर ऊपर उठेगा. शिक्षा विभाग ने भी इस जागरूकता रैली में भाग लेकर बच्चों को उत्साहित किया.
No comments:
Post a Comment